फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के सेक्टर-29 पुल और दिल्ली-आगरा हाईवे के एल्सन चौक के पास अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच आरोपी वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, भारत कॉलोनी निवासी पिंकी का 19 वर्षीय बेटा सन्नी एक नवंबर की सुबह करीब 7:00 बजे घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं आया था। परिजनों ने उसे तलाश करना शुरू कर दिया था। इस दौरान एक सफाई कर्मी ने बताया कि एक युवक सुदामा की दुकान के पास अचेत पड़ा हुआ था। लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। वहां उसकी मौत हो गई थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने एक वीडियो भी दिखाया था। इससे पता चला था कि पीड़त महिला का बेटे का सेक्टर- 29 पुल के पास सड़क दु...