एटा, जून 3 -- अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थाना मलावन के गांव मधुपुरा निवासी सतीश चन्द्र (48) पुत्र यादराम सिंह सोमवार को बाइक से दरियावगंज कासगंज में ससुर की शुद्धि कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देरशाम बाइक से गांव लौट रहे थे। थाना बागवाला के गांव नगला रंजीत के पास पहुंचे। वहीं पर सामने से बाइक से भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से सतीश चन्द्र गंभीर घायल हो गए। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ थाना बागवाला के गांव मैनाठेर निवासी मिजाजी लाल पथरी की दवाई लेने गंजडुंडवारा गए थे। मिजाजी लाल, महेश (55)पुत्र मौजीराम निवासी मैनाठेर बागवाला, दीपक के साथ दवाई लेने के...