बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- बुलंदशहर। नगर और कोतवाली देहात क्षेत्र में बीते दिनों हुए हादसों में दो युवकों की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 24 अक्तूबर को नगर क्षेत्र में बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की सिर में चोट लगने से मौत हो गई थी। वहीं, 20 अक्तूबर को कोतवाली देहात क्षेत्र में हाईवे पर कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया था। नगर कोतवाली में गांव धुंधवराली बनवारीपुर(सलेमपुर) निवासी पीड़ित गौरव शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 24 अक्तूबर को उसका भाई ललित कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला तेलीवाड़ा अराजियात(कोतवाली नगर) नहर से अपने घर लौट रहा था। डीएवी फ्लाईओवर पर रोडवेज बस स्टैंड की तरफ उतरने के दौरान एक बाइक सवार ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी गिर गई ...