हाथरस, अक्टूबर 22 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता रविवार की देर रात्रि अलीगढ़ व एटा रोड हुए सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौतें हो गई। जिसको लेकर दीपावली की खुशियां उनके परिवार में मातम में बदल गई। तथा घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार आकाश पुत्र हाकिम सिंह 22 वर्ष निवासी गांव दुल्हापुर एटा अपने साथी के साथ गाजियाबाद से दीपावली के त्योहार पर अपने घर आ रहा था। इसी दौरान एटा रोड स्थित गांव रतिभानपुर पर देर रात शौच के लिए रुका था। आकाश का साथी शौच करने चला गया वहीं आकाश बाइक के पास खड़ा था। इसी दौरान धान काटने वाली मशीन कंबाइन ने बाइक के पास खडे आकाश को रौंद दिया जिसके चलते युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस प...