अयोध्या, दिसम्बर 22 -- मवई,संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता 30 वर्षीय फरहान खां सहित दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में फरहान खां बुलबुलपुर-सिठौली मार्ग पर छाए घने कोहरे के बीच जा रहे थे कि उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई और उनका सिर पास में लगे शीशम के पेड़ से टकरा गया,इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई ले जाया गया,लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हिंदू-मुस्लिम एकता और साम...