गुड़गांव, दिसम्बर 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शनिवार और रविवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। गुरुग्राम पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है। शव को परिजनों के सुपुर्द कर लिया है। शनिवार दोपहर को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव पचगांव के समीप एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे तेज गति से आ रही रेंज रोवर इस ट्रक में टकरा गई। टक्कर के बाद एयरबैग खुल गए, लेकिन फिर भी इसमें सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग अपने पोते की शादी में शामिल होने के लिए पलवल के गांव खेर में जा रहा था। मृतक की पहचान 80 वर्षीय झज्जर के गांव मंडोठी निवासी राय सिंह के रूप में हुई। रेंज रोवर में दुल्हा भी बैठा था, जो सुरक्षित है। ट्रक का चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-83 में अहीर रेजिमेंट चौक के समीप शनिवार शा...