गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गांव बंधवाड़ी निवासी 21 वर्षीय रिंकी गांव ग्वाल पहाड़ी स्थित सनसिटी कॉलोनी में काम करती थी। रिंकी के पति जितेंद्र ने बताया कि 20 अप्रैल को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से रिंकी काम करती थी। सोमवार दोपहर को अधिक चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, गत 18 अप्रैल को द्वारका एक्सप्रेस वे पर बजघेड़ा के समीप सड़क हादसे में घायला 38 वर्षीय एक महिला की सोमवार को मौत हो गई। इस महिला को यूपी के मैनपुरी निवासी मोहित कुमार ने अस्पताल पहुंचाया था। मोहित ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो से अपने दोस्त के घर जा रहा था। रास्ते में एक महिला घायलावस्था में दिखी तो...