शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- रोजा, तिलहर, पुवायां, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रोजा, तिलहर और पुवायां में यह दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें अधिकतर लापरवाही से वाहन चलाने की बात सामने आई है। रोजा थाना क्षेत्र के चक भिटारा गांव में बुधवार को लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में मोहद्दीनपुर, लखीमपुर खीरी की रहने वाली 45 वर्षीय सोमवती गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तिलहर क्षेत्र में कौशल पेट्रोल पंप के पास गंगा स्नान कर लौट रहे दंपति की गाड़ी में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। लखनऊ के गोसाईगंज निवासी अखिलेश गुप्ता अपनी पत्नी सुनीत...