रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- गदरपुर/किच्छा, हिटी। ऊधमसिंहनगर जिले में सोमवार को अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पहला हादसा गदरपुर में अनहद इंडस्ट्रीज के सामने हाईवे पर हुआ। यहां गदरपुर थाना क्षेत्र तिलपुरी बरी राई निवासी 60 वर्षीय कुंवर सिंह (बुक्सा जनजाति) पुत्र बलवंत सिंह अपनी पत्नी संग मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में कुंवर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी बाल-बाल बच गईं। मृतक अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर भारी वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने की मांग की। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दूसरा हादसा किच्छा के लालपु...