बागपत, नवम्बर 2 -- दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे और खेकड़ा पाठशाला मार्ग पर हुए सड़क हादसों में बाइक सवार दो दोस्तों सहित तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक तो गंभीर चोटे के चलते मौके पर बेहोश भी हो गया। पुलिस ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। लोनी कस्बे का रहने वाला 25 वर्षीय अजीर और 24 वर्षीय जुबेर शनिवार को बाइक पर बागपत आए थे। देर शाम वापस लौट रहे थे। जैसे ही दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर खेकड़ा के पास पहुंचे, तो अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप में घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। दूसरा हादसा खेकड़ा पाठशाला मार्ग पर हुआ। शनिवार की देर शाम थाना भवन निवासी 50 वर्षीय मुकेश बाइक पर सवार होकर खेकड़ा आ रहा था। पाठशाला मार्ग पर पहुंचते ही अज्ञात वाह...