रुद्रपुर, जून 9 -- किच्छा, संवाददाता। थाना पुलभट्टा अंतर्गत एनएच-74 पर सिरोलीकलां के निकट हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं नानकमत्ता क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई। युवकों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा है। ग्राम भंगा पुलभट्टा के रहने वाले 18 वर्षीय अर्जुन ठाकुर पुत्र बंटी ठाकुर, 19 वर्षीय प्रज्ज्वल सक्सेना उर्फ कृष्णा पुत्र राजकुमार सक्सेना और 18 वर्षीय जतिन पुत्र मेवाराम आपस में दोस्त थे। अर्जुन शंकर फार्म के निकट एक फैक्ट्री में काम करता था, जबकि प्रज्जवल किच्छा में मेडिकल स्टोर पर काम करता था। रविवार शाम अर्जुन और जतिन बाइक से प्रज्ज्वल को लेने किच्छा आए थे। रात लगभग साढ़े आठ बजे वे अपने घर भंगा वापस जा रहे थे। ब...