गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- गाजियाबाद। अलग-अलग स्थानों पर हुए तीन सड़क हादसों में युवती समेत दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। बौंझा वाली गली दिल्ली गेट निवासी प्रभाकर शर्मा का कहना है कि वह और उनकी 25 वर्षीय बेटी महिमा भारद्वाज 25 नवंबर की सुबह स्कूटी से कॉलेज जा रहे थे। राजनगर एक्सटेंशन फ्लाई ओवर से नीचे उतरते समय तेज रफ्तार में आई बस ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। स्कूटी से गिरकर बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उन्हें भी चोटें आईं। अस्पताल जाने पर डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में प्रभाकर शर्मा ने 27 नवंबर को नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया। दूसरे मामले में गोविंदपुरम के बालाजी एनक्लेव में रहने वाली विमला देवी का कहना है कि नौ अक्तूबर को गोविंदपुरम स्थित सिटी पार्क के पास वाहन ने उनके ...