बिजनौर, मई 9 -- चांदपुर तहसील क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के गांव सुनगढ़ निवासी सुदेव (53 वर्ष) पुत्र दौलत सिंह चांदपुर में फैक्टरी में कार्य करता है। बुधवार देर रात फैक्ट्री से ड्यूटी करके साइकिल से अपने घर सुनगढ़ जा रहा था। जैसे ही सुदेव क्षेत्र के गांव धुंधली के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें सुदेव की मौके पर ही मौत हो गई। सुदेव के परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। वहीं, दूसरी घटना में थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव मुंढाला निवासी नजाकत (30) पुत्र लियाकत गांव पाडला में एक बारात में शामिल होने बाइक से जा रहा था। हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव ...