लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- मोहम्मदी इलाके के रेहरिया चौकी क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क हादसे में शाहजहांपुर जिले के एक कांवड़िए की मौत हो गई। मोहम्मदी गोला हाईवे पर पड़रिया मोड़ के पास गोला जाते समय यह युवक ट्राली गिर गया। उसी ट्राली मे जुड़ी हुई दूसरी ट्राली के नीचे आकर कांवड़िए की मौत हो गई। वहीं मोहम्मदी इलाके में ही दो दिन पहले हादसे में जख्मी कांवड़िया की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। निजामपुर नगरिया थाना गढ़िया रंगीन शाहजहांपुर निवासी 22 वर्षीय राहुल पुत्र सुरेश 60 कावड़ियों के जत्थे में सम्मिलित होकर शुक्रवार को घटिया घाट से जल लेकर गोला शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने जा रहा था। कांवड़ियों के इस जत्थे के साथ ही डबल ट्राली भी चल रही थी। बताया जाता है कि राहुल एक ट्राली पर सवार था कि अचानक उसकी चप्पल गिर गई। ट्राली ट्रैक्टर से झुक कर च...