गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद। अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पति की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित अर्जुन नगर में रहने वाली राजबाला का कहना है कि 13 मई को उनके पति चंद्रदेव शर्मा घर से आईएमएस डासना में अपनी दुकान पर जा रहे थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मसूरी पुल से उतरते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान 21 मई को उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में पीड़िता ने मसूरी थाने में शिकायत दी। एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि शिकायत के...