श्रावस्ती, जून 28 -- इकौना,श्रावस्ती, संवाददाता। दो अलग अलग सड़क हादसों में दम्पति समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर के पास नेशनल हाईवे 730 पर शुक्रवार रात में दो बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर के पास शुक्रवार रात करीब 8 बजे दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। हादसे में एक बाइक पर सवार बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र स्थित चुम्बकदास कुट्टी निवासी मोनू (28) पुत्र जगतराम व सुरेश कुमार (27) पुत्र विद्याराम गंभीररूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। इसी तरह भिनगा कोतवाली क्षेत...