मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मोतीपुर। बरुराज और मोतीपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में दंपती समेत चार लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। बरुराज थाने के कमालपुर बिथरौल गांव में बाइक सवार मो. सिराजुद्दीन और उसकी पत्नी मरियम खातून घर से मोतीपुर बाजार आने के दौरान जख्मी गई। वहीं, मोतीपुर में बाइक सवार मुजफ्फरपुर शहर के विशाल कुमार एवं जगदीशपुर बघनगरी निवासी संतोष कुमार जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...