बहराइच, मई 27 -- बहराइच, संवाददाता। अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक युवक की जान चली गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा है। चिकित्सकों ने घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। जरवलरोड संवाद के अनुसार बाराबंकी जिले के मसौली थाने के गहरियालपुरवा सफदर गांव निवासी 32 वर्षीय राम संजीवन वर्मा पुत्र मेडी लाल जरवल कस्बा के निकट एक गांव में बारात में शामिल होने आया था। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे बारात से घर जाते समय लखनऊ बहराइच हाईवे के बसैया पाते के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से घायल को मुस्तफाबाद सीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई।...