नोएडा, नवम्बर 27 -- नोएडा, संवाददाता। शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-15ए निवासी अन्नू दास ने फेज-1 थाने की पुलिस को बताया कि उसके पति सागर दास 23 नवंबर की शाम ई-रिक्शा से जा रहे थे। डीएनडी की तरफ से आने वाले मार्ग पर हनुमान मंदिर के निकट अचानक एक कार चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में सागर दास और दो अन्य लोग घायल हो गए। उपचार के दौरान सागर दास की मौत हो गई। वहीं, अगापुर गांव निवासी गुड्डू कुमार महतो के पिता कल्लू महतो 20 नवंबर की शाम सेक्टर-100 के निकट पैदल जा रहे थे। अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान कल्लू महतो की मौत हो गई। वहीं, देव पांडेय के पिता मुकेश क...