नोएडा, नवम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने तीनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन चालकों की तलाश में जुटी है। जारचा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की शाम प्यावली ताजपुर गांव के रहने वाले विशाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एनटीपीसी रोड पर ट्रैक्टर ने विशाल की बाइक में टक्कर मारी थी। विशाल के चाचा करण सिंह ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मूलरूप से औरैया के रहने वाले जितेंद्र ने पुलिस से शिकायत की कि वह परिवार के साथ छपरौली गांव में किराये पर रहते हैं। उनके पिता सत्यप्रकाश सोमवार को ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-143 के समीप बस के इंतजार में खड़े थे। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल द...