श्रावस्ती, अक्टूबर 28 -- हादसे -दो अलग -अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना -सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर हुए दो घायल इकौना, रतनापुर, संवाददाता। दो अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीररूप से घायल हो गए। एक को जिला अस्पताल बहराइच जबकि दो को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत देखते दो घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम इटौंझा निवासी बृजेश (20) पुत्र बच्चा राम व गुप्ते (20) पुत्र जगराम सोमवार को क्षेत्र में कहीं मजदूरी करने गए थे। मजदूरी कर दोनों देर शाम को बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान मोहनीपुर से कैलाशपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीररूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जह...