श्रावस्ती, अप्रैल 30 -- हादसा -भिनगा जंगल में बेकाबू बाइक ट्राली में जा घुसी -इकौना में कार की टक्कर से बाइक बिजली पोल से टकराई श्रावस्ती, संवाददाता। तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की जान चली गई। इसके साथ ही तीन युवक घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। सिरसिया थाना क्षेत्र के हथमरवा निवासी अमरलाल राजभर (20) पुत्र मंशाराम व इसी थाना क्षेत्र के जरवलिया निवासी संजय कुमार राजभर (22) पुत्र राजू मंगलवार देर रात में बाइक से बारात जा रहे थे। इस दौरान भिनगा जंगल में अंटा तिराहा व केन नाले के बीच आगे ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी। ट्राली के पास पहुंचते ही अचानक बाइक बेकाबू होकर ट्राली में पीछे जा घुसी। बाइक का आधे से अधिक हिस्सा ट्राली के अंदर घुस गया और...