बस्ती, फरवरी 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अलग-अलग सड़क हादसे में घायल तीन लोगों की मौत के मामले में वाल्टरगंज, रुधौली और लालगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है। वाल्टरगंज थाने में गनेशपुर निवासी राजेश शर्मा ने तहरीर देकर बताया है कि उनके पिता हरिप्रसाद शर्मा अपने नाती विशाल शर्मा के साथ केन्द्रीय विद्यालय से घर अपनी बाइक से जा रहे थे। चौरवा के पास बाइक सवार ने लापरवाहीपूर्वक ठोकर मार दी। हादसे में पिता व विशाल दोनों घायल हो गए। पिता हरिप्रसाद को सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। वहीं रुधौली थाने में तहरीर देकर सिद्धार्थनगर के बांसी थानांतर्गत भावपुर निवासी हरिश्चंद्र ने तहरीर में बता...