बहराइच, नवम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। चार थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। लेखपाल घायल हो गया। उसे मिहीपुरवा एसडीएम ने भर्ती कराया है। पयागपुर थाने के कटेल गांव निवासी लाल बिहारी (60) पुत्र राम सुंदर गुरूवार देर रात बाइक से आ रहे थे। रास्ते में किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। बौंड़ी थाने के बौंड़ी निवासी दिलीप मिश्रा (30) पुत्र रमेश मिश्रा शहर में किराए के मकान में रहते थे। वह गुरूवार रात 11:30 बजे दस मिनट में आने को कह बाइक से निकले थे। देहात कोतवाली के शिवनगर रेलवे क्रासिंग के पास किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा। उनकी इलाज के दौरान मौ...