गाज़ियाबाद, मई 29 -- गाजियाबाद। प्रतिबंध के बावजूद एक्सप्रेसवे पर जा रहे बाइक सवार को रोकना ट्रैफिककर्मी को भारी पड़ गया। आरोपी बाइक सवार टक्कर मारकर भाग गया, जिससे ट्रैफिककर्मी घायल हो गया। दो अन्य हादसों में मां-बेटे समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज किया है। हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश का कहना है कि वह गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं। 28 मई को उनकी ड्यूटी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर डासना चढ़ाव पर थी। एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद शाम करीब सवा पांच बजे मेरठ से दिल्ली की तरफ एक बाइक सवार एक्सप्रेसवे पर आ रहा था। उसे रोकने का प्रयास किया तो वह उन्हें टक्कर मारकर हापुड़ की तरफ फरार हो गया। हेड कांस्टेबल का कहना है कि घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित हेड कांस्टेबल ने...