श्रावस्ती, मई 19 -- जमुनहा, संवाददाता। तीन अलग अलग सड़क हादसों में एक छात्रा समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से दो घायलों को गंभीर हालते देखते हुए मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के संकल्पा गांव निवासी राजेन्द्र मिश्रा (21) पुत्र मालिक राम मिश्रा व पटना गांव निवासी रफीक अली (21) पुत्र दुलारे रविवार देर शाम को बाइक में पेट्रोल भरवाने शिकारी पेट्रोल पम्प गए थे। जहां से पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीररूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां से उन्हें मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। मल्हीपुर क्षेत्र के जैता जानकी गांव स्थित...