एटा, जून 30 -- सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। थाना सकीट के गांव भगवंतपुर निवासी उमेश (40) पुत्र सियाराम चौकीदार थे। 16 जून को घरेलू सामान लाने के लिए गांव से कस्बा सकीट जा रहे थे। एक स्कूल के पास पहुंचें तो वहीं पर अचानक नीलगाय सामने आ गई। इससे चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को परिवारीजन आगरा ले गए। आगरा में युवक का उपचार चल रहा था। रविवार रात को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। रविवार शाम को थाना पिलुआ के गांव भदवास के हाइवे पर खड़े ट्रैक्टर में ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तेजपाल, सोनू निवासी गुढा थाना निधौली कलां घायल हो गए। सोमवार दोपहर को माया पैलेस के पास कार ने युवक को टक्कर मार...