अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अकराबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। दोनों घटनाओं में दो घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पहली घटना गंगीरी मार्ग स्थित तेहरा मोड़ के पास हुई। एटा जिले के गांव दतई निवासी इस्लाम पुत्र महिलाल अपने पुत्र युनुस व अलीगढ़ निवासी भांजे साजिद के साथ बाइक द्वारा तेहरा मोड़ जा रहे थे। इसी दौरान गांव कासिमपुर के निकट तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी अकराबाद पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने इस्लाम की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरी घटना नेशनल हाईवे पर जसरथपुर गांव के निकट हुई। फर्रुखाबाद जिले के...