एटा, मई 2 -- अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। नयागांव क्षेत्र में हुए हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। यह लोग टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को पकड़ने की मांग कर रहे थे। हंगामा की जानकारी पर पहुंची एसडीएम और सीओ के समझाने पर मामला शांत हो चुका है। काफी मृतक के परिजन प्रदर्शन करते रहे। थाना नयागांव क्षेत्र के गांव नगला विशुन निवासी राजकुमार (18) पुत्र पान सिंह भट्ठे पर काम करता है। शुक्रवार की दोपहर भट्ठे पर काम करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। वह थाना क्षेत्र के गांव नगला बरी के पास पहुंचा था कि इसी समय तेज रफ्तार से आ रहे लकड़ी से भरे हुए ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जब तक परिजन पहुंचे तो तब उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोग टक्कर म...