बहराइच, फरवरी 26 -- बहराइच, संवाददाता। सड़क हादसों में मौतें थम नही रही हैं। पांच थानों के अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक अधेड़ सहित तीन की जान चली गई जबकि एक महिला सहित पांच घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। फखरपुर थाने के बहराइच लखनऊ हाईवे के खलीफतपुर के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार बंभिवा गांव निवासी परमजीत पुत्र कृपाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। फखरपुर सीएचसी लाए । इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं हुजूरपुर थाने के भंगहा मोड़ के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। साइकिल से दूध बिक्री को न...