गाज़ियाबाद, फरवरी 13 -- गाजियाबाद। अलग-अलग सड़क हादसों में घायल महिला समेत दो लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य सड़क हादसों में बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस ने आरोपी चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि चालकों को ट्रेस कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। सोहनलाल स्ट्रीट दिल्ली गेट निवासी पियूष गर्ग का कहना है कि उनकी पत्नी लता गर्ग बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईटीसी वितरक कंपनी के अकाउंट विभाग में काम करती थी। सात फरवरी को कंपनी से घर लौटते वक्त लोहा मंडी के गेट नंबर-एक के सामने सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना...