देवघर, नवम्बर 24 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र में गत दिनों अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मामलों को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना रायडीह गांव की है, जहां मजदूरी करने निकले राजेश राउत की मौत तेज रफ्तार बुलेट बाइक की चपेट में आने से हो गई। मुन्नी देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति- राजेश राउत विगत दिनों एफसीआई गोदाम के समीप मजदूरी करने गया था। उसी दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने तेज और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल राजेश को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से जसीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत ...