खगडि़या, अगस्त 20 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम जिले के गंगौर व बेलदौर थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में सड़क दुर्घटनाओं में घायल एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गंगौर थाना क्षेत्र के लाभगांव के 12 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान लाभगांव के रहने वाले मुकेश पासवान के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है। इधर मृतक परिजनों ने बताया कि गत 15 अगस्त को गांव में ही एक अनियंत्रित ऑटो ने बालक को ठोकर मार दी थी। जिससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इसी बीच निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। बालक की मौत के बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसके पोस्टमार्टम की प्र...