देहरादून, नवम्बर 19 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान निर्देश दिये कि राज्य में दुर्घटना प्रभावित लोगों को आयुष्मान योजना के अलावा अन्य अस्पतालों में भी कैशलेस उपचार के लिए परिवहन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाया जाए। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए उन्होंने और प्रभावी प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।सीमावर्ती और पर्वतीय क्षेत्रों में सघन चौकिंग मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी चौकिंग सुनिश्चित की जाए। पर्वतीय मार्गों पर विशेष सतर्कता रखी जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी वाहन में ओवरलोडिंग न हो। जनता को नियमित जागरूक कर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। यह भी पढ़ें- उत्तराखं...