उरई, अक्टूबर 17 -- उरई। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल या ट्रामा सेंटर पहुंचाने पर राहगीर योजना के तहत ऐसे लोगों को 25 हजार की सहायता प्रदान की जाएगी। घायलों को तत्काल मदद के लिए शासन ने इस योजना की शुरूआत की है। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को समय से समुचित उपचार न मिलने पर बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। इसको देखते हुए सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में केन्द्रीय क्षेत्र योजना के रूप में कार्यान्वित "राह-वीर" योजना के सम्बन्ध में दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं। सहायक संभागीय अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि "यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति (मोटर वाहन से संबंधित) को गोल्डन ओवर के भीतर अस्पताल या ट्रॉमा सेन्टर तक पहुँचाकर तत्काल सहायता प्रदान करता है, और बाद में पीडित की चिक...