नोएडा, अक्टूबर 9 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्र में हुए तीन सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। तीनों मामले की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस से की गई है। मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सेक्टर-39 थाने में दी शिकायत में सलारपुर गांव निवासी सिमरन चौहान ने बताया कि उनकी मां गीता देवी घरेलू सहायिका थीं। बीते पांच अक्टूबर को काम पर जाने के लिए गीता सुबह छह बजे के करीब सेक्टर 107 लोटस 300 सोसायटी के सामने ई रिक्शे मे बैठी थीं। इसी दौरान कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कई मीटर तक ई-रिक्शा घसीटता हुआ चला गया। रिक्शे में बैठी गीता नीचे गिरी और सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगन...