बहराइच, अक्टूबर 9 -- बहराइच, संवाददाता। चार थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित दो की मौत हो गई। जबकि नाना नाती सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने एक घायल का प्राथमिक इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया है। देहात कोतवाली के कटी चौराहे के पास बुधवार रात में पैदल जा रहे अधेड़ को सीएनजी आटो ने टक्कर मार दी। जिसके चलते अधेड़ उछल कर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक घायल की मौत हो गई। मृतक की पहचान ताज खोदाई के मजरे मजनुआ गांव निवासी गंगाराम (55) पुत्र अशर्फी के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। लाश को कब्जे में लेकर गुरुवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उध...