शाहजहांपुर, जून 1 -- मीरानपुर कटरा, अल्हागंज, संवाददाता। तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों ने जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर दो दर्दनाक हादसे कर डाले, जिनमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक हादसा मीरानपुर कटरा और दूसरा अल्हागंज क्षेत्र में हुआ। हादसों से न सिर्फ दो घरों के चिराग बुझ गए, बल्कि एक घर की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और दूसरे में एक किशोरी को बेसहारा कर दिया। कटरा क्षेत्र के मिल्कीपुर निवासी फरमान (30) अपने मौसेरे भाई मंगल (40) निवासी फीलनगर को दवा दिलाने बाइक से सीएचसी ला रहा था। शाहजहांपुर रोड स्थित नहर पुलिया के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। ह...