श्रावस्ती, नवम्बर 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। कोतवाली भिनगा व गिलौला में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के शिव बालकपुरवा निवासी दिनेश कुमार (24) पुत्र रमाकांत शनिवार सुबह अपने छोटे भाई शिवराम (20) के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने जा रहा था। ट्रैक्टर में पीछे रोटावेटर जुड़ा हुआ था। दोनों भिनगा से बेलहाबाबा कुट्टी मार्ग से होकर जा रहे थे। इस दौरान उदईपुर गांव से पहले मार्ग पर स्थित पुलिया के पास पहुंचते ही अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर का चारो पहिया ऊपर हो गया और दोनों भाई उसके नीचे दब गए। हादसा देख आस पास मौजूद लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और छोटे भाई शिवराम को किस...