गाज़ियाबाद, फरवरी 21 -- गाजियाबाद। अलग-अलग सड़क हादसों में किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई। मसूरी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार डंपर में टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। वहीं, लोनी थानाक्षेत्र में बेकाबू ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूॉी पर पीछे बैठी किशोरी नीचे गिरकर ट्रक से कुचल गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एडीसीपी ट्रैफिक पियूष सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात मसूरी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित हवा-हवाई रेस्तरां के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत तथा दो के घायल होने की सूचना मिली। यातायात निरीक्षक प्रथम ने स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें पता चला कि रात करीब 11 बजे कार सवार तीन युवक मेरठ एक्सप्रेसवे पर मे...