बुलंदशहर, दिसम्बर 7 -- सड़क हादसों में कमी लाए जाने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात अरविंद कुमार मोर्य एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित गोष्ठी में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु गठित 12 क्रिटिकल कॉरिडोर (सी सी) टीम के प्रभारी उपनिरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, यातायात प्रभारी, एनएचएआई, पीडब्लूडी, परिवहन विभाग तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...