श्रावस्ती, नवम्बर 5 -- कटरा,इकौना। संवाददाता तीन सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। जबकि अधिवक्ता सहित पांच लोग घायल हो गए। अधिवक्ता को ट्रामा सेंटर तथा तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नवीन माडर्न पुलिस थाना क्षेत्र के शिवपुर बनकट निवासी अजमत अली उर्फ व्यापारी के पुत्र हसमत रज़ा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार रात को वीरपुर बलरामपुर मार्ग पर समयथान के पास मोटरसाइकिल में किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। इससे हसमत रज़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद करीब आधा घंटे तक हसमत रज़ा सड़क पर तड़पता रहा। परिजनों को जानकारी हुई तो अस्पताल पहुंचाया। लेकिन मौत हो गई। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती ग्राम बिदुहनी पंडित पुरवा निवासी अधिवक्ता संघ इकौना के पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा अपनी पुत्री 23 वर्षीय मांडवी को लेकर इकौना ...