बहराइच, सितम्बर 23 -- बहराइच, संवाददाता। जिले के दो थानों के अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला सहित दो की मौत हो गई। बालक सहित सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रामगांव थाने के मुद्धापुर गांव में रविवार रात सड़क पर पैदल जा रहे रामू (45) पुत्र बंशी को किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर नानपारा कोतवाली के रघवापुर के मजरे गुरूदासपुर निवासनी सरोजनी देवी (40) पत्नी राम शनिवार शाम कोटे की दुकान से आ रही थी। बाइक सवार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उन्हे परिजनों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। परिजन घायल को रविवार रात गांव ले आए थे। घ...