बहराइच, जुलाई 17 -- बहराइच, संवाददाता। तीन थानों के अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला सहित तीन की मौत हो गई। जबकि मृतका का बेटा घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज में घायल का इलाज कर चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर दिया है। मृतकों का शव नगर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। नानपारा कोतवाली के नानपारा लखीमपुर हाईवे के डिहवा खुर्द के मजरे मुलीमपुरवा गांव के पास बुधवार देर रात लगभग डेढ़ बजे तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक मवेशियों का झुंड आ गया। उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बाइक पलटी। जिसके चलते युवक बाइक से गिरा। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजात से शव की पहचान देहात...