बहराइच, मई 20 -- बहराइच, संवाददाता। चार थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटनाओं में एक बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि अधेड़ सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी नानपारा भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मटेरा थाने के असवा मोहम्मदपुर गांव के शंकर ईंट भठ्ठे के पास सोमवार रात लगभग नौ बजे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार नानपारा कोतवाली के बघौली निवासी हरदयाल(26) पुत्र बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पिता बहादुर(55) पुत्र तीरथ गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। आस...