हापुड़, दिसम्बर 22 -- बाबूगढ़ थाना व हापुड़ देहात थाना क्षेत्रों में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक कैंटर व दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कैंटर चालक घायल हो गया। जबकि कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। हादसों के कारण जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित मनोहर रिजेंसी के सामने के नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण यहां की एक सड़क को वनवे किया हुआ है। जबकि दूसरी साइड बंद कर रखी है। रविवार की देर शाम दो कारों की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद यहां वाहनों की लंबी कतारे लग गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरी...