श्रावस्ती, जुलाई 3 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दो अलग-अलग सड़क हादसों में ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं घटनाओं में दो मुख्य आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल एक हेड कांस्टेबल की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के सिसवा गांव के पास भिनगा बहराइच मार्ग किनारे स्थित ढाबे पर बुधवार शाम को ट्रक चालक जनपद संतकबीर नगर थाना दुधारा के ग्राम बन्नी निवासी फूल कुमार (35) पुत्र किशुन चौहान खाना खाने आया था। खाना खाकर वापस जाते समय वह काशीराम आवास के पास पैदल ही सड़क पार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में खून से लथपथ फूल कुमार सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन गंभीर हालत में फूल कुमार को लेकर जिला अस्पताल भिनगा में पहुंचे और उसे भर्ती कर...