गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में कार की टक्कर से सड़क पार कर रहे व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि वेव सिटी थानाक्षेत्र में पिकअप की टक्कर से दो दोस्त घायल हो गए। उनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दुहाई गांव में रहने वाले विकास कुमार का कहना है कि उनका पिता राजबीर सिंह 15 अगस्त की रात करीब पौने आठ बजे घर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान मुरादनगर की तरफ से तेज रफ्तार में आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर की हड्डी, एक पैर तथा दोनों कंधे टूट गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। विकास कुमार के मुताबिक वह अपने पिता को नजदीकी अस्पताल में ले गए, लेकिन हालत ...