बलरामपुर, नवम्बर 12 -- बहराइच, संवाददाता। सड़क हादसे में बलरामपुर जिले के एक घायल युवक की मौत हो गई। जबकि तीन थानों के विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर के महेश भारी गांव निवासी दीपक (35) पुत्र राधेश्याम मंगलवार रात को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। बलरामपुर जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने उन्हे बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार दोपहर में लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उधर पयागपुर थाने के चाती गांव के पास शुक्रवार को दोपहर में बाइक में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इकौना थाने के रामपुर बनकट निवासी ला...