गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से टकराकर ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। वहीं, मसूरी थानाक्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन ने अधेड़ को कुचल दिया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को राजनगर एक्सटेंशन में रोटरी गोल चक्कर के पास स्थित पुस्ता कट पर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से जा रहा ई-रिक्शा उसमें टकरा गया। घटना में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि मृतक चालक की पहचान नंदग्राम निवासी 18 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है। परिजनों को बुला...